केन्द्र सरकार ने किया विकास रथ का उद्घाटन

केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर अजमेर आए विकास रथ का आज यहां आजाद पार्क में समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया;

Update: 2017-06-02 16:32 GMT

अजमेर। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर अजमेर आए विकास रथ का आज यहां आजाद पार्क में समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया।

मोदी फेस्ट के तहत रथ का उद्घाटन किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट ने किया।

इस मौके पर वृत्त चित्र के माध्यम से केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई।

साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत भी विकास की बातों को जनसाधारण तक पहुंचाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के कट आउट के साथ सैल्फी खिचाने की होड़ बनी रही।

स्थानीय नेताओं ने संकल्प लिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ जुटेगा।

सांसद जाट ने भी मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए आह्वान किया कि पार्टी कार्यकर्ता योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने में जुट जाए।

इस मौके पर शहर भाजपा की ओर से बीते दिनों मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

Tags:    

Similar News