केन्द्र ने कोलकाता में बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस  अहमद के मामले में रिपोर्ट मांगी

बंगलादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद के तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के मामले पर बवाल मचने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कोलकाता स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआ;

Update: 2019-04-16 18:11 GMT

नयी दिल्ली । बंगलादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद के तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के मामले पर बवाल मचने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कोलकाता स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगी है। 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कोलकाता स्थित एफआरआरओ कार्यालय से फिरदौस अहमद की वीजा शर्तों और उल्लंघन के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है। एफआरआरओ से पूछा गया है कि क्या अहमद ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेकर वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है। 

रिपोर्टों के अनुसार  अहमद ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में रायगन लोकसभा क्षेत्र में रोड़ शो में हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए इसकी निंदा की और चुनाव आयोग से शिकायत की। भाजपा का आरोप है कि 
तृणमूल कांग्रेस राज्य में अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐसा कर रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News