झीरम कांड की जांच में केन्द्र सहयोग नहीं कर रहा : भूपेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां कहा कि झीरम कांड की जांच में केन्द्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां कहा कि झीरम कांड की जांच में केन्द्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जांच एजेंसी एनआईए ने झीरम कांड की फाइल देने से इंकार कर दिया है।
बघेल ने विधानसभा में बजट पर जवाब देते हुए कहा, "आज ही भारत सरकार से इस दिशा में पत्र मिला है, जिसमें एनआईए ने झीरम घाटी मामले में अपना मामला वापस लेने से इंकार कर दिया है। इस घटना में हमारी पार्टी के शीर्ष नेता शहीद हुए थे। इस मामले की जांच में अभी कई पहलू छूट गए हैं, जिनकी जांच के लिए हमने एसआईटी गठित की है।"
बघेल ने कहा, "हम झीरम मामले का सच जानने और शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी गठित कर जांच करा रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार हमारी जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इससे लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है।"