केंद्र सरकार का गैस रिसाव से प्रभावित छात्रों को सहायता का निर्देश

 केन्द्र सरकार ने सभी केन्द्रीय अस्पतालों को राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में गैस का रिसाव होने से प्रभावित छात्रों को सभी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है

Update: 2017-05-07 10:51 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्र सरकार ने सभी केन्द्रीय अस्पतालों को राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में गैस का रिसाव होने से प्रभावित छात्रों को सभी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज ट्वीट किया कि केन्द्रीय जनरल अस्पतालों को दिल्ली गैस रिसाव की घटना के सभी प्रभावितों की मदद के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा,“ मैं बच्चों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं।”

तुगलकाबाद क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पास एक कंटेनर डिपों में सुबह गैस का रिसाव होने के कारण कई बच्चों और अध्यापकों ने आंखों में जलन होने की शिकायत की। इस घटना में 173 प्रभावित बच्चों और नौ अध्यापकों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। 

Tags:    

Similar News