अहमदाबाद में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, 19 की मौत

गुजरात में अहमदाबाद जिले के धोलेरा क्षेत्र में आज एक ट्रक के पलट जाने से 19 लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-05-19 10:59 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात में अहमदाबाद जिले के धोलेरा क्षेत्र में आज एक ट्रक के पलट जाने से 19 लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र असारी ने बताया कि धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर बावलियाणी गांव के निकट आज तड़के सीमेंट भरा ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे में ट्रक सवार भावनगर जिले के तणाजा के सरतानपर गांव निवासी 19 लोगों की मौत हो गयी। ट्रक सवार मजदूर अमरेली जिले के पीपावाव से खेडा के आणंद की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

मृतकों में आठ से 14 साल के तीन बच्चे, 12 महिलाएं और चार पुरुष हैं। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News