छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक के बीच मनाया गया आजादी का जश्न

छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक के बीच देश की आजादी का जश्न आज सादगीपूर्ण ढ़ग से मनाया गया;

Update: 2018-08-15 15:38 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक के बीच देश की आजादी का जश्न आज सादगीपूर्ण ढ़ग से मनाया गया।

राज्य के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का कल निधन होने के कारण सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किए जाने के कारण स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों,सम्मान कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजधानी के पुलिस लाइन्स मैदान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया।परेड की सलामी लेने के बाद अपने सम्बोधन में उऩ्होने राज्य के लोगो से ‘विजन 2025’ में भागीदार बनने का आव्हान करते संकल्प लिया कि जब छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती मनाएगा, तब राज्य की जीएसडीपी आज से दोगुनी होगी।

उन्होने कहा कि रजत जयंती मनाते समय प्रति व्यक्ति आय भारत के पांच अग्रणी राज्यों में शामिल होगी।किसानों की आय दोगुनी होगी। प्रत्येक नागरिक का गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं पर अधिकार होगा। सबके पास अपना घर होगा। साक्षरता दर शत-प्रतिशत होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हर बच्चे का हक होगा। सबके घर में सिर्फ नल कनेक्शन ही नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होगी।

जिलों में मंत्रियों एवं संसदीय सचिवों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी ली गई।राजकीय शोक के कारण राजधानी एवं जिला मुख्यालयों पर शाम को होने वाले देशभक्ति पूर्ण सांस्कृकित कार्यक्रम भी आयोजित नही होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News