केक काटकर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

पटेवा बस स्टैंड में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के 133 वीं स्थापना दिवस मनाई;

Update: 2017-12-29 17:52 GMT

महासमुंद । पटेवा बस स्टैंड में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के 133 वीं स्थापना दिवस मनाई। कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड में केक काटकर लोगों को मिठाई बांटी गई।

कार्यक्रम में रूपेन्द्र त्रिपाठी , रिषी देवांगन,मदन पटेल, पप्पु सिन्हा, होम सिन्हा, पवन , मनीराम, फारूब, नरेश अग्रवाल, जानुराम, अनादि सिन्हा ,संजीव सिन्हा, अजय पटेल, परमेश्वर पटेल, पप्पु धु्रव, शेषराज , देवराज, केशो , शेखर ,सालिक साहू, योगेश सेन, संदीप डहरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News