बिहार के पटना में खुलेगा ‘सीडैक’ सेंटर

बिहार सरकार ने देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले संस्थान ‘सीडैक’ (प्रगत संगणन विकास केंद्र) का एक केंद्र पटना में शुरू करने के लिए सहायक अनुदान के रूप में सीडैक;

Update: 2019-11-06 17:45 GMT

पटना । बिहार सरकार ने देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले संस्थान ‘सीडैक’ (प्रगत संगणन विकास केंद्र) का एक केंद्र पटना में शुरू करने के लिए सहायक अनुदान के रूप में सीडैक, पुणे को 65.55 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।

सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बताया कि सरकार ने पटना में सीडैक की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से सीडैक, पुणे को सहायक अनुदान के रूप में 65 करोड़ 55 लाख रुपये उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

सचिव ने बताया कि सितंबर, 2017 में सूचना प्रावैधिकी के एक बड़े कार्यक्रम में यह प्रस्ताव था कि सीडैक का शोध एवं विकास केंद्र पटना में भी स्थापित किया जाए। इस दिशा में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राजस्व सहयोग के रूप में पांच साल में उपर्युक्त राशि उसे देगी।

Full View

Tags:    

Similar News