सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 12वीं के नतीजे घोषित,एक साथ आए सभी जोन के परिणाम;

Update: 2019-05-02 18:24 GMT

नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 12वीं के रिजल्ट आज जारी किया है। CBSE Board की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया । स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर ही रिजल्ट देख सकते है ।इस साल करीब 13 लाख बच्चों ने CBSE Board  की परीक्षा दी थी

सीबीएसई सेक्रटरी अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। पहले खबर थी कि इस बार सीबीएसई 10 मई तक आएंगे। लेकिन आज सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज दिया। पिछली बार 10वीं का रिजल्ट 26 मईं और 12वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था।

बता दें कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था। 

 

Full View

Tags:    

Similar News