सीबीएसई ने 10वीं परिणाम घोषित, लडकियों का दबदबा कायम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं परिणाम घोषित कर दिए हैं। हर साल की तरह इस बार भी राजधानी के स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।;
लखनऊ| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं परिणाम घोषित कर दिए हैं। हर साल की तरह इस बार भी राजधानी के स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रानी लक्ष्मीबाई स्कूल सी ब्लॉक की निवेदिता सृष्टि मिश्रा और सिद्धि गुप्ता ने 99.4 प्रतिषत अंक हासिल किए। स्कूल के मोहम्मद फहीम अरशद में 99.2 फीसद अंक हासिल किए हैं।
नीति श्रीवास्तव को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। छात्र विनम्र सिंह को 98.8 फीसद और प्रखर द्विवेदी को 98.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा रिधिमा दुबे ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मंतशा खान को 93 प्रतिशत, अंकित राजपूत को 92 प्रतिशत, रिजा सिद्दकी को 91 प्रतिशत, आर्यन यादव को 91 फीसद, शोएब खान को 91 प्रतिशत अंक मिले हैं।
निवेदिता ने कोरोना संकट में पढ़ाई लगातार जारी रखी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुओं को दिया है। वह आगे चलकर मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है।
लखनऊ की सृष्टि आगे चल कर आईटी की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहती है। उनके पिता अरविंद मिश्र निजी फाइनेंशियल एडवाइजर हैं और माता भूमिजा गृहणी हैं। उन्होंने इस परीक्षा के लिए सात से आठ घंटे की पढ़ाई की है।
लखनऊ के प्रियांश ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह अपनी इस सफलता का श्रेय गुरूओं और अभिभावकों को देना चाहते हैं। वह अर्थ जगत में में ही फ्यूचर बनाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य आईआईएम में पढ़ाई करना है।
आरएलबी के संस्थापक जयपाल ने कहा कि कोरोना संकट में भी बच्चों और शिक्षकों ने जिस धैर्य और मेहनत के साथ पढ़ाई की है। यह परिणाम उसी के अनुकूल है। बच्चों ने खूब लगन से पठन-पाठन का कार्य किया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई में पास हुए सभी बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों में सफल हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई। विपरीत परिस्थितियों में प्राप्त इस सफलता का स्व-मूल्यांकन कर जीवन में आगे बढ़ें व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।