सीबीआई की छह टीमों ने शहर में डाला डेरा

यादव सिंह मामले में छानबीन के लिए इस समय सीबीआई की छह टीमे शहर में डेरा डाले हुई है.....;

Update: 2017-06-16 12:03 GMT

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश

नोएडा। यादव सिंह मामले में छानबीन के लिए इस समय सीबीआई की छह टीमे शहर में डेरा डाले हुई है। इसमे से एक टीम ने नोएडा प्राधिकरण में फाइलों की जांच की। दो टीमे प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। जबकि तीन टीमे फरार आरोपियों के लिए दबिश डाल रही है। यह कार्य बड़े ही गोपनीय तरीके से किया जा रहा है। फिलहाल सीबीआई की हलचल ने प्राधिकरण अधिकारियों के चेहरों पर शिकन ला दी है। 

गौरतलब है कि यादव सिंह मामले में अभी भी दो आरोपी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है। यह असमर्थता इस मामले की प्रगति में बाधा डाल रही है। सीबीआई ने इस मामले में 14 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। अदालत ने 29 मार्च 2016 को इसे संज्ञान लिया था। चूंकि दो अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसलिए अदालत ने आदेश दिया था कि दोनों के केस दस्तावेजों को अलग रखा जाए। 16 जुलाई, 2015 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत, सीबीआई ने 30 जुलाई, 2015 को यादव सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और अन्य आईपीसी वर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के अलावा, लगभग 9,202 लाख रुपए की भूमिगत केबल के बिछाने और अन्य सार्वजनिक कार्यों में कथित भ्रष्टाचार के लिए आरोप तय किए गए थे। सीबीआई के अनुसार, उनकी जांच से पता चला कि काम का आबंटन कथित रूप से पूर्व तय किया गया था, निविदा महज औपचारिकता के आधार पर की गई थी। इस प्रक्रिया में सरकारी खजाने को 19 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस मामले में सीबीआई की छह टीमें नोएडा में डेरा डाले हुई है। 

यह सभी टीमे अलग-अलग खेमों में काम कर रही है। बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी तीन टीमों को अहम सुराग हाथ लगे है। ऐसे में जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News