पीएमओ के अलर्ट बाद सीबीआई ने न्यायाधीश मामले में कार्रवाई की

 प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को बेंगलुरू स्थित एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से न्यायाधीशों की अवमानना के मामले में अलर्ट किया था

Update: 2019-10-16 03:54 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बेंगलुरू स्थित एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से न्यायाधीशों की अवमानना के मामले में अलर्ट किया था, जिसके बाद एजेंसी ने उक्त व्यक्ति के आवास पर छापे मारे।

एजेंसी ने बेंगलुरू में एस.वी. श्रीनिवास राव के आवासों पर छापे मारे और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के उन फर्जी पत्रों को प्राप्त किया, जिसमें कथित रूप से आरोप लगाया गया था कि विभिन्न न्यायाधीश भ्रष्ट आचरण और अवैध कार्यो में संलिप्त हैं।

एजेंसी ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक अक्टूबर को अलर्ट किए जाने के बाद राव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया, जिसमें आरोपी ने फर्जी पत्र में फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था और इसे कानून व न्याय मंत्रालय को भेजा जा रहा था।

पीएमओ ने कहा कि मंत्रालय को लिखे कथित फर्जी पत्र में राव ने पीएमओ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए थे और विभिन्न न्यायाधीशों के विरुद्ध जांच करने की मांग की थी।

एजेंसी ने इसके अलावा राव से कंप्यूटर हार्ड ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

Full View

Tags:    

Similar News