बर्खास्त आईटी अधिकारी की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बर्खास्त आयकर अधिकारी एस के श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 13:34 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बर्खास्त आयकर अधिकारी एस के श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
सीबीआई ने उड़ीसा उच्च न्यायालय की ओर से श्रीवास्तव की गिरफ्तारी पर रोक के खिलाफ अपील दायर की है।
सीबीआई की ओर से न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया गया तथा त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया गया।
न्यायालय ने कहा कि वह अर्जी पर विचार करेगा।
सीबीआई ने आयकर अधिकारी के घर छापे के दौरान 2.5 करोड़ रुपए के गहने ,16 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए की घड़ियां बरामद की थी। इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।