सीबीआई ने घूस मामले में इंफाल में छापा मारा, 5 लाख कैश बरामद
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को मणिपुर के प्रधान महालेखाकार कार्यालय में एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-17 00:21 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को मणिपुर के प्रधान महालेखाकार कार्यालय में एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली और 5 लाख रुपये नकद, 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई की टीम ने 1 मार्च, 2010 से 31 अक्टूबर, 2020 तक की अवधि के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा 54 लाख रुपये इकट्ठा करने के जांच के सिलसिले में नाओरेम बुद्धचंद्र सिंह के आवास पर तलाशी ली। ये संपत्ति उसके और उसके परिजनों के नाम पर है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, टीम ने संपत्तियों या कृषि भूमि और एलआईसी, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों आदि में निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए।