सीबीआई ने एसआरएस कंपनी के 19 ठिकानों पर छापे मारे

सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार इस छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं;

Update: 2020-07-17 00:55 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केनरा बैंक में 135 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को फरीदाबाद के एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिल्ली, फरीदाबाद और बेंगलुरु में 19 जगहों पर छापेमारी की।

सीबीआई के प्रवक्ता के अनुसार इस छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। एसआरएस ग्रुप ऑफ कंपनी ने केनरा बैंक से 135 करोड़ रुपए का लोन लिया था और इस रकम को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया । आरोप है कि जिस कार्य के लिए लोन लिया गया था वह कार्य भी नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि एसआरएस रीयल इंफ्रा लिमिटेट और एसआरएस रीयल इस्टेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में इन कंपनियों के निदेशकों अनिल जिंदल, राजेश सिंगला, नानक चंद तायल, विशन बंसल, विनोद जिंदल और जितेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं। इस मामले में कुछ अज्ञात नौकरशाहों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन नौकरशाहों ने कंपनी और उनके निदेशकों की इस धोखाधड़ी में सहायता की है।

Full View

Tags:    

Similar News