सीबीआई का सत्येंद्र जैन के घर छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने शुक्रवार को दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के निवास पर धनशोधन से जुड़े मामले में छापेमारी की;

Update: 2017-08-25 22:28 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने शुक्रवार को दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के निवास पर धनशोधन से जुड़े मामले में छापेमारी की। 

जैन ने भी इस बात की पुष्टि की। जैन ने ट्वीट कर कहा, "सीबीआई तलाशी के लिए मेरे घर पहुंची।"

CBI reached my home for search.

— Satyendar Jain (@SatyendarJain) August 25, 2017

इस साल सीबीआई ने अप्रैल में जैन व अन्य के खिलाफ कथित तौर पर 2015-16 के 4.63 करोड़ के धनशोधन से जुड़े मामले में प्राथमिक जांच का एक मामला दर्ज किया। 

मंत्री के खिलाफ कई साक्ष्यों के आधार पर जांच दर्ज की गई है। सीबीआई ने मंत्री के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए हैं। सीबीआई ने कहा कि एक लोक सेवक होने के बावजूद वह धनशोधन मामले में लिप्त हैं।

सत्येंद्र कोलकाता की कंपनी प्रयास इंफो प्राइवेट लिमिटेड, अकिचंद डेवलपर्स व मंगलायतन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुए अपराध में शामिल हैं। हालांकि, जैन ने इन आरोपों से इनकार किया।

Tags:    

Similar News