​​​​​​​बसपा नेता से अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की पूछताछ

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आज बेहेट क्षेत्र का दौरा किया और बसपा विधान परिषद सदस्द समेत खनन के 13 पट्टाधारकों और 5 स्टोन थ्रेसर मालिकों से पूछताछ की;

Update: 2017-06-15 17:37 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज बेहेट क्षेत्र का दौरा किया और बसपा विधान परिषद सदस्द समेत खनन के 13 पट्टाधारकों और 5 स्टोन थ्रेसर मालिकों से पूछताछ की।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम अपर पुलिस अधीक्षक एन.के. पाठक के नेतृत्व में अवैध खनन की जांच कर रही है।
सीबीआई टीम ने खनन के सबसे बडे कारोबारी और बसपा एमएलसी महमूद अली से लंबी पूछताछ की।

गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर जिले में फिलहाल खनन बंद है लेकिन इसके बावजूद पूरे जिले में लगातार अवैध खनन हो रहा है।
सीबीआई टीम पिछले 5 सालों में तैनात रहे जिलाधिकारियों अजय यादव, संध्या तिवारी, इंद्रवीर यादव, पवन कुमार और सफ्फखत कमाल की भूमिका भी जांच की परिधि में होगी।

सहारनपुर का खनन विभाग और पुलिस की खनन माफियाओं से सांठगांठ के चलते ही सहारनपुर में नदियों से रेत, बालू और बजरी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है।
सीबीआई टीम 12 दिनों तक सहारनपुर में रहकर अपनी जांच पूरी करेगी।

Tags:    

Similar News