सीबीआई ने अतीक के साले जकी अहमद को किया गिरफ्तार
लखनऊ के व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट करने के मामले की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के साले जकी अहमद को गिरफ्तार कर लिया;
लखनऊ। लखनऊ के व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट करने के मामले की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के साले जकी अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकृत सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि सीबीआई ने इस मामले में सीबीआई ने अतीक और अन्य आरोपियों के खिलाफ पिछली 12 जून को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147,149,386,329,420,467,468, 471, 394, 506 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने बुधवार को अतीक के प्रयागराज और लखनऊ के छह ठिकानो पर बुधवार को छापे की कार्रवाई शुरू की थी। इस कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने अतीक अहमद के साले जकी अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अतीक अहमद के घर से सीबीआई ने आठ लाख की नकदी ,बैंक खातों की पासबुक और चेकबुक समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिये है।
सीबीआई टीम ने इस दौरान प्रयागराज में अतीक के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की। सीबीआई ने पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन से कई तरह के सवाल भी किए वहीं उनके साले जकी अहमद के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
जकी अहमद मोहित जायसवाल के अपहरण मामले में नामजद आरोपी है। इसके साथ ही अतीक अहमद की कंपनी के डायरेक्टर भी हैं।
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के 23 अप्रैल को इस मामले में दिये गये आदेश के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में कृष्णा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।