सीबीआई की गिरफ्त में विक्रम कोठारी, पूछताछ जारी
नीरव मोदी के घोटाले के बाद अब विक्रम कोठारी का घोटाला सामने आया है;
नई दिल्ली। नीरव मोदी के घोटाले के बाद अब विक्रम कोठारी का घोटाला सामने आया है। पेन निर्माता कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
Central Bureau of Investigation has filed a case against Rotomac Pens owner #VikramKothari and others. pic.twitter.com/a540LjS9tv
सीबीआई ने आज विक्रम कोठारी के कानपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा और कोठारी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
Central Bureau of Investigation is conducting searches in 3 locations in Kanpur. Bank of Baroda had registered complaint with CBI against Rotomac Pens owner #VikramKothari. Kothari is currently being questioned by CBI along with his wife & son.
#UPDATE: Latest visuals from from Rotomac Pens owner #VikramKothari residence as CBI raid is underway. pic.twitter.com/6R0NBW6cKO
Kanpur: #Visuals from outside Rotomac Pens owner #VikramKothari residence as CBI raid is underway. pic.twitter.com/PchBkqnqeM
हालांकि इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद विक्रम कोठारी मीडिया के सामने आए और उन्होनें इस मामले पर सफाई पेश की। उन्होनें कहा कि मैने बैंक से लोन जरूर लिया है, लेकिन लोन चुकता नहीं करने की बात गलत है। उन्होंने कहा कि उनका बैंक का एनसीएलटी के अंदर केस चल रहा है। विवाद का निष्कर्ष निकल आएगा। वहीं देश छोड़कर भागने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं कानपुर का रहने वाला हूं। कानपुर में ही रहूंगा। भारत से बेहतर देश कोई नहीं है।'
विक्रम कोठारी पर अलग- अलग बैंको से 5000 करोड़ रुपये लोन लेने का मामला है। लोन लेने के बाद उन्होंने ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज बैंक को दिया। आपको बता दें कि पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया था