नर्स दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपी पकड़ाए

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड पर स्थित एक प्रसिद्ध चेरिटेबल अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है;

Update: 2017-10-02 12:44 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेरठ रोड पर स्थित एक प्रसिद्ध चेरिटेबल अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि महिला के साथ 22 सितम्बर की शाम को सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी जिसमें पीड़िता एक अस्पताल में अपनी ड्यूटी ख़त्म कर अपने घर जा रही थी इसी बीच इस महिला को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया फिर आरोपियों ने महिला की वीडियो भी बना ली थी और पुलिस के पास जाने पर उस वीडियो को वायरल करनी की भी धमकी दी थी लोगों में हुई इस घटना से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया था।

मामला गम्भीर होने पर एसएसपी ने उक्त घटना की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। क्राइम ब्रांच के सदस्यों ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले शातिर बदमाशों से अपनी पूछताछ का सिलसिला शुरू किया और फिर टेक्निकल सर्विलांस के सहारे अभियुक्तों तक जा पहुंचे और उनको करहेडा के पास से पकड़े लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम अंकित जाट और मोहित उर्फ राहुल जाट है।

एसएसपी हरी नारायण सिंह ने बताया कि अभियुक्त मोहित शराब पीकर अपराध करने का आदी है और अलबर्ट डेविड दवाई कंपनी में काम करता है। वह मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी अंकित भी उसी कम्पनी में काम करता है तथा फरिदनगर थाना भोजपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को 2010 में एक चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है। सीओ आतिश कुमार ने बताया कि घटना वाले दिन दोनों अभियुक्त शराब पीने के बाद भट्टा नंबर 5 के पास लूट के इरादे से खड़े हो गए।

इनके साथ इनका एक और साथी कपिल भी था। एक अकेली महिला को आते देख तीनों ने उसे रोका और पकड़ कर सिकरोड़ गांव की ओर ले गए। जहां कपिल तो अपने गांव लौट गया मगर मोहित और अंकित ने महिला के साथ दुराचार कर उसकी वीडियो भी बनाई। उन्होंने महिला से उसके दो मोबाइल फोन और नकदी भी छीन ली। दुराचार करने के बाद अभियुक्तों ने एक मोबाइल फोन को ईंट मारकर नष्ट कर दिया और दूसरे मोबाइल फोन को दुहाई गांव में रेलवे ट्रैक के पास एक नाले में फेंक दिया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे,9 जिंदा कारतूस बरामद किए। फिलहाल इनको जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News