जहरीला चारा खाने से मवेशियों की मौत
छत्तीसगढ़ के कर्वधा में आज जहरीला चारा खाने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-03 17:21 GMT
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कर्वधा में आज जहरीला चारा खाने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार सहसपुर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गगरिया-खमरिया में एक खेत में कटा हुआ चारा रखा था, जिसे खाने के बाद दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। इसके साथ ही 100 से अधिक मवेशी बीमार हैं। जानवरों ने जिस चारे काे खाया है उसमें कीटनाशक दवाईयों का अंश होने की बात कही जा रही है।
इस घटना की जानकारी लगते ही पशु चिकित्सक घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और घटना की जांच विभिन्न स्तरों पर की जा रही है।