मध्यप्रदेश में फरार आरोपी को पकडने गई पुलिस टीम पर परिजनों ने किया हमला

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में हत्या के प्रयास के एक फरार आरोपी को पकडने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजन ने प्राणघातक हमला कर दिया;

Update: 2018-04-19 11:56 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में हत्या के प्रयास के एक फरार आरोपी को पकडने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजन ने प्राणघातक हमला कर दिया।

कल दोपहर हुई इस घटना में लापरवाही बरतने पर चंदेरी थाने के सब इंस्पेक्टर एलआर पैकरा को निलंबित कर दिया गया है। हमले में दो पुलिस आरक्षक गंभीर रुप से घायल हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। वारदात के दौरान आरोपियों ने पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर और 10 कारतूस भी छीन लिए।

चंदेरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ऋतु कैबरे ने बताया कि खांगला गांव का रहने वाला सेंधपाल सिंह यादव हत्या एवं हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में फरार चल रहा था।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम सेंधपाल सिंह यादव को पकड़ने कल दोपहर उसके घर पहुँची, लेकिन जैसे ही आरोपी सेंधपाल पुलिस की गिरफ्त में आया, उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

आरोपियों ने पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई एलआर पैकरा की सर्विस रिवॉल्वर और 10 कारतूस छीन लिए । इस मामले में चंदेरी थाने में एक महिला समेत चार लोगों पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

अशोकनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि अन्य की तलाश में कई जगह दबिष दी जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News