कृषि मेला में भी हुआ कैशलेस फ्रेंडली
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए किसानों ने अपनी स्टॉल लगाई हुई है।;
फरीदाबाद। बता दें कि तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 18 से 22 मार्च तक हरियाणा सरकार व एसोचैम इंडिया के सहयोग से सूरजकुंड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए किसानों ने अपनी स्टॉल लगाई हुई है। किसानों की राह आसान बनाने के लिए फोन पैसा ऑनलाइन कंपनी ने स्टॉल पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई है।
एंड्राइड फोन यूजर अपने फोन के प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद कोई इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकता है। मेले में दुकानदारों एवं बड़े कारोबारियों की माने तो इससे भुगतान को बेहद आसान हो गया है। नोडल अधिकारी राकेश जैन ने कहा कि फोनपैसा को लगाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
इसका इस्तेमाल करते हुए हमारे दुकानदार सभी क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स, ई-वॉलेटस और यूपीआई से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और वह भी स्वाईप मशीन के बिना। सीईओ रीतेश अग्रवाल ने कहना है कि एग्री सम्मेलन 2017 के दूसरे संस्करण के साथ हमारी यह साझेदारी कैशलेस को बढ़ावा देना है।