लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सैकड़ों लोगों पर प्रकरण दर्ज
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने लोगों से घरों से न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की थी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-08 15:21 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन और शहर में नगर निगम सीमा में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने लोगों से घरों से न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की थी, जिससे कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को जिले में फैलने से रोका जा सके। परन्तु इस दौरान दुकाने खोलने और अनावश्यक रूप से शहर में घूमकर लॉकडाउन और कर्फ्यू का उलंघन करने पर पुलिस ने 104 लोगों के खिलाफ़ मामले दर्ज किये हैं।