अरमान कोहली के खिलाफ प्रेमिका नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज
बाॅलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के खिलाफ प्रेमिका नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-05 18:10 GMT
मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के खिलाफ प्रेमिका नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार रविवार को पैसों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में कोहली ने सुश्री रंधावा को धक्का दे दिया जिससे उनके सिर में चोट लग गयी।
रंधावा को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 326, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों लिव-इन-रिलेशन में वर्ष 2015 से रह रहे हैं।