राकांपा उम्मीदवार मुंडे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
परली विधानसभा सीट से राकांपा के उम्मीदवार धनंजय मुडे के खिलाफ कैज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:28 GMT
परली । महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष नेता एवं परली विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार धनंजय मुडे के खिलाफ कैज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
मुंडे के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायत पर परली थाने में शनिवार रात मामला दर्ज हुआ।
मुंडे पर दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी एवं भाजपा नेता पंकजा मुंडे के खिलाफ असंसदीय शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है।
श्रीमती पंकजा ने वर्ष 2014 में मुंडे को विधानसभा चुनाव में 25 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया था।