छात्रा की आत्महत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री से मांगा इस्तीफा

दिल्ली के एलएसआर कालेज छात्र संघ व अन्य छात्र संगठनों ने केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का इस्तीफा मांगते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया;

Update: 2020-11-10 01:11 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के एलएसआर कालेज छात्र संघ व अन्य छात्र संगठनों ने केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का इस्तीफा मांगते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिनों एलएसआर कॉलेज की एक छात्रा ऐश्वर्या ने आर्थिक तंगी से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी। तेलंगाना निवासी ऐश्वर्या, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य टॉपर थी। वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इंस्पायर छात्रवृति योजना के लिए चुनी गई थी।

एसएफआई दिल्ली के अध्यक्ष सुमित कटारिया ने कहा, "मार्च के बाद जब छात्रों और उनके अभिभावकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा, मंत्रालय ने छात्रवृत्ति राशि रोक कर रखा। लॉकडाउन और छात्रवृत्ति राशि न जारी होने के मिश्रित परिणाम से ऐश्वर्या ये कदम उठाने को मजबूर हुई। हम ऐश्वर्या की आत्महत्या को एक पिछड़े पृष्टभूमि से आने वाली होनहार छात्रा की संस्थागत हत्या मानते हैं।"

सोमवार को ऐश्वर्या की मृत्यु के विरोध प्रदर्शन में एलएसआर छात्र संघ की सचिव उन्निमाया, जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष तथा एसएफआई राज्य सचिवमंडल सदस्य और पूर्व एलएसआर छात्रा कॉमरेड मोनिका मौजूद रहीं।

एलएसआर छात्र संघ महासचिव उन्निमाया ने कहा, "लागातार छात्र संघ की तरफ से प्रशासन को छात्रों की हालत में आगाह कराया गया था। इसके बावजूत प्रसाशन ने कुछ नहीं किया।"

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा, "यह सरकार मार्च से ही छात्रविद्धि नहीं दे रही है। ऐश्वर्या की मौत इसी कारण हुई है। डॉ. हर्षवर्धन को नैतिक जिम्मेदारी लेकर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।"

छात्र संगठनों के मुताबिक जब तक ऐश्वर्या को न्याय नहीं मिलता और मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक लगातार आंदोलन होता रहेगा। छात्र संगठन चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन घटना कि जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत नैतिक आधार पर इस्तीफा दें।

वहीं इनकी दूसरी मांग है कि ऐश्वर्या के परिवार को अविलंब छात्रवृत्ति राशि तथा उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए। सारी बकाया छात्रवृत्ति राशि तुरन्त जारी किए जाए।

Full View

Tags:    

Similar News