न्यूनतम राशि पर जुर्माने की व्यवस्था का मामला लोकसभा में उठा

 बैंकों में खाताधारकों के लिए निर्धारित न्यूनतम राशि से कम जमा रहने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था का मामला आज लोकसभा में उठा और सरकार से इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी

Update: 2017-03-31 15:40 GMT

नयी दिल्ली। बैंकों में खाताधारकों के लिए निर्धारित न्यूनतम राशि से कम जमा रहने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था का मामला आज लोकसभा में उठा और सरकार से इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी, कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और इसे साधारण बैंक खाता धारकों पर लूट करार दिया।

एक अप्रैल से महानगरों में बैंक खाताधारकों के खाते में कम से कम पांच हजार रुपए होना जरूरी है। शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों के खातारकों के लिए यह राशि तीन हजार रुपए तय की गयी है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में एक हजार रुपए की न्यूनतम राशि जमा रहना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि रिवर्ज बैंक के आदेश पर बैंकों ने एक अप्रैल से निर्धारित राशि से कम जमा होने पर उपर्युक्त व्यवस्था के अनुसार जुर्मान तय कर दिया है। कांग्रेस नेता ने इसे आम लोगों को लूटने वाली व्यवस्था बताया और कहा कि इस आदेश को जनहित में तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
 

 

Tags:    

Similar News