वकील समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली क्षेत्र में परिवारिक विवाद मे महिला की हत्या के मामले मे जिला शासकीय अधिवक्ता समेत पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-31 23:44 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के कोतवाली क्षेत्र में परिवारिक विवाद मे महिला की हत्या के मामले मे जिला शासकीय अधिवक्ता समेत पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि के मोहल्ला छिपैटी में शनिवार सुबह मकान के विवाद को लेकर एक पक्ष ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में आशा शुक्ला (50) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम बसंत शुक्ला , राहुल शुक्ला , राजीव, पुनीत शुक्ला और शिव कुमार के खिलाफ 147,452,323,302 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।