दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज
पुलिस ने एक लड़क़ी से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 376 एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-15 15:49 GMT
मुुुक्तसर । पंजाब में फाजिल्का जिले के थाना वैरोका की पुलिस ने एक लड़क़ी से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 376 एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयानों में पीडिता ने आज यहां बताया कि ढाणी रेशम सिंह दाखली पाली वाला के गुरमीत सिंह से उसकी काफी समय से जान पहचान थी। वह उसे फाजिल्का के किसी होटल में ले गया तथा उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती की।