रंगदारी वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कंपनी से निकलने वाले स्क्रैप को कब्जाने व रंगदारी मांगने के आरोप में भाजपा नेता के देवर रवि व राजकुमार समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है;
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कंपनी से निकलने वाले स्क्रैप को कब्जाने व रंगदारी मांगने के आरोप में भाजपा नेता के देवर रवि व राजकुमार समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी तरूण छोंकर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी तरूण गाजियाबाद के विजयनगर में रह रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोर्ट में पेश करने के बाद तरूण को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के कविनगर के रहने वाले मनीष कुमार स्क्रैप का कारोबार करते हैं। जुलाई 2021 में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 स्थित एक कंपनी से जब स्क्रैप लेकर उनके लोग निकले तो रास्ते में रवि, राजकुमार व तरूण ने रोक लिया और रंगदारी मांगी। इस दौरान स्कूटी से पीछा किया गया। रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी गई।
बता दें कि आरोपी रवि के भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या सुंदर भाटी गिरोह ने कर दी थी। हत्या के मामले में रवि गवाह है। उसकी गवाही होने के बाद सुंदर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
गवाह होने की वजह से रवि को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी तरूण को गिरफ्तार किया गया है। अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।