दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर दो महिलाओं पर मामला दर्ज
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर होम क्वारंटाइन की गई दो महिला मेडिकल प्रोफेशनल्स पर मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया
By : एजेंसी
Update: 2020-04-22 12:15 GMT
नई दिल्ली । कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर होम क्वारंटाइन की गई दो महिला मेडिकल प्रोफेशनल्स पर मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पूर्व में कोरोनावयरस संक्रमित संदिग्धों के संपर्क में आने के बाद पश्चिम विहार की एक 35 वर्षीय महिला को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन वह सोमवार को अपने घर के बाहर घूमती पाई गई।
एक अन्य मामले में मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला को भी होम क्वारंटाइन के मानदंडों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया।
मानदंड की धज्जियां उड़ाने के लिए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।