महोबा में तहसीलदार समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में महोबा के खन्ना क्षेत्र में किसान की भूमि के मूल प्रपत्र गायब कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सौंप देने के मामले में तत्कालीन तहसीलदार समेत चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 16:47 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के खन्ना क्षेत्र में किसान की भूमि के मूल प्रपत्र गायब कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सौंप देने के मामले में तत्कालीन तहसीलदार समेत चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने आज कहा कि तिंदुही गांव के निवासी रुद्र प्रताप के साथ लगभग चार साल पहले यह घटना घटी थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की। मामले में कोई कार्यवाही न होने पर किसान ने न्याय के लिए अदालत का सहारा लिया।
न्यायालय ने मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए है जिसके आधार पर तत्कालीन तहसीलदार ज्ञानचंद्र गुप्ता,अधिवक्ता उदित नारायण मिश्रा, श्रीचंद्र और ऊषा देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अदालत के आदेश पर पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।