लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कांग्रेस विधायक सहित आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के सतना जिले की कोलगवां पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-08 12:24 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले की कोलगवां पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में राशन की मांग कर रहे लोगों को एकत्रित कर उन्हें जिला प्रशासन के खिलाफ उकसाने के आरोप में सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और अन्य सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नही किया गया है।
इस मामले में विधायक कुशवाहा ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान राशन पानी की उचित वितरण व्यवस्था ना होने के कारण गरीब दिहाड़ी मजदूर सड़क पर उतर आये थे और यह जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे।