सूखे नाले से मिला कारतूस से भरा बक्सा

पाकिस्तान की सीमा के निकटवर्ती गुजरात में कच्छ जिले के खावडा क्षेत्र में एक सूखे नाले से बीएसएफ ने आज इसकी तली में आंशिक रूप से धरती में दबा धातु का एक बक्सा बरामद किया;

Update: 2017-05-27 15:42 GMT

भुज। पाकिस्तान की सीमा के निकटवर्ती गुजरात में कच्छ जिले के खावडा क्षेत्र में एक सूखे नाले से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज इसकी तली में आंशिक रूप से धरती में दबा धातु का एक बक्सा बरामद किया जिसमें एके 47, इंसास और स्वचालित राफइल के करीब 400 जीवित और खाली कारतूस भरे हुए थे। 

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रभात शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खावडा स्थित बीएसएफ 150 वी बटालियन के कैंप से करीब आधा किलोमीटर उत्तर की ओर स्थित इस नाले से बरामद बक्से में 176 जीवित तथा 202 खाली कारतूस बरामद हुए। घटनास्थल के बिल्कुल पास ही सेना का भी कैंप स्थित है। 

उन्होंने बताया कि बरामद जीवित कारतूस भी जंग लगी हालत में है और संभवत: इस्तेमाल योग्य नहीं हैं। इस बक्से का सिफ ऊपरी हिस्सा जमीन से बाहर था। डिब्बा वहां कैसे पहुंचा और अन्य संबंधित पहलुओं की विस्तृत पडताल के लिए इस मामले को खावडा पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत पडताल की जा रही है। 

Tags:    

Similar News