हरियाणा: बारातियों से भरी गाड़ी पेड़ से टकराई एक की मौत

हरियाणा के जींद में रामराये गांव के निकट जींद-हांसी मार्ग पर आज शाम बारातियों से भरी ब्रेजा गाड़ी पेड़ से टकराई, जिससे दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2018-12-30 19:58 GMT

जींद। हरियाणा के जींद में रामराये गांव के निकट जींद-हांसी मार्ग पर आज शाम बारातियों से भरी ब्रेजा गाड़ी पेड़ से टकराई, जिससे दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि पानीपत के मोवटी गांव के निवासी विक्की (26), गढ़ी सिवाहा निवासी रवि (24) और मनाना निवासी अजय व अंकित गुलकनी गांव में एक शादी में जा रहे थे।

रामराये गांव से निकलते ही एक गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान सामने से बस आ जाने के कारण चालक विक्की का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई।

कार में फंसे घायलों को राहगीरों ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया जबकि रवि की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News