क्राइम ड्रामा सीरीज 'द सीनर' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी कैरी कून
अभिनेत्री कैरी कून क्राइम ड्रामा सीरीज 'द सीनर' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 14:41 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री कैरी कून क्राइम ड्रामा सीरीज 'द सीनर' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी। वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, कून रहस्यमयी महिला वेरा के किरदार में दिखाई देंगी।
इस शो के साथ कून की टीवी पर वापसी हो रही है।
इससे पहले वह 'द लेफ्टऑवर्स' और 'फार्गो' के तीसरे सीजन में दिखाई दी थी। 'द सीनर' के दूसरे सीजन में कून के साथ नतालिया पॉल और हैना ग्रॉस हैं। शो में पॉल को हीथर के किरदार में देखा जाएगा जबकि ग्रॉस को मरीन के किरदार में देखा जाएगा।