कार्डी बी ब्रूनो मार्स के एरेना टूर से अलग हुई
अमेरिकी रैपर कार्डी बी गायक ब्रूनो मार्स के आगामी टूर से अलग हो गई;
लॉस एंजेलिस । अमेरिकी रैपर कार्डी बी गायक ब्रूनो मार्स के आगामी टूर से अलग हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने बेटी को जन्म देने के बाद और ज्यादा मानसिक और शारीरिक रूप से आराम करने और थकान दूर करने को ध्यान में रखकर लिया है।
कार्डी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं मां बनने से संबंधित चुनौतियों को कम आंक रही थी..उम्मीद करती हूं कि आप लोग मुझे समझेंगे। यह एक मुश्किल भरा फैसला रहा है। मुझे समझने के लिए मैं ब्रूनो मार्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।"
मार्स ने इसके जवाब में सोशल मीडिया पर लिखा, "सबसे ज्यादा आपकी और आपके परिवार की सेहत मायने रखती है। आप बिल्कुल सही कर रही हैं.हम आपसे प्यार करते हैं कार्डी बी और आपके सम्मान में हर रात 'बोडेक येलो ' बजाएंगे।"
रैपर ऑफसेट की पत्नी कार्डी बी ने 11 जुलाई को बेटी कल्चर के जन्म की घोषणा की थी।