औरैया में कार पेड़ से भिड़ी, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई;

Update: 2019-06-21 00:54 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे यह क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट हाईवे बिलराया पनवारी मार्ग पर गांव नगला जय सिंह के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

इस दुर्घटना में कार चमन (35) और विनय (35) की मृत्यु हो गयी। दूध डेयरी के कारोबारी चमन कानपुर से लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चमन को दिवियापुर सीएससी पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर कार काटकर निकाले गए विनय को पुलिस चिचोली जिला अस्पताल लेकर जा रही थी पर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News