कार ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल
शिकारपुर नगर के चेनपुरा चौराहे के निकट कार ने युवक को मारी टक्कर जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2022-11-09 20:17 GMT
बुलंदशहर। शिकारपुर नगर के चेनपुरा चौराहे के निकट कार ने युवक को मारी टक्कर जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल युवक को शिकारपुर सीएससी में कराया भर्ती जानकारी के मुताबिक संदीप पुत्र मुकुट लाल निवासी चेनपुरा अपने घर से पैदल दवाई लेने बाजार जा रहा था अचानक पीछे से आई कार ने संदीप को टक्कर मार दी।
जिससे वह घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल युवक को शिकारपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों में उपचार के बाद हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया बताया जाता है कि कार स्वामी व पीड़ित में आपसी समझौता हो गया है ।