घाना में कार दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत, 12 घायल
घाना की राजधानी अक्करा में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग गायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 00:57 GMT
अक्करा। घाना की राजधानी अक्करा में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग गायल हो गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यात्रियों से भरी बस अक्करा से कुमासी की ओर जा रही थी और अन्य वाहनों से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी कि तभी सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को समय रहते अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के कारणों की जांच जारी है।