सड़क किनारे पड़ी ईंटों से टकराई कार : दो की मौत, एक घायल

हरियाणा के जींद में कल देर रात एक कार सड़क किनारे ईंटों के ढेर से टकरा गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।;

Update: 2020-05-31 18:12 GMT

जींद। हरियाणा के जींद में कल देर रात एक कार सड़क किनारे ईंटों के ढेर से टकरा गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मोहलखेड़ा गांव निवासी परमजीत, पड़ोसी कुलदीप व दोस्त संदीप के साथ संदीप की कार में खेत से घर लौट रहे थे। गुरथली रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंटों के ढेर से जा टकराई, जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। स्थानीय लोगों ने तीनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने परमजीत व कुलदीप को मृत घोषित किया। संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News