नकदी देकर कार खरीदने वालों पर आयकर का शिकंजा

आयकर विभाग अब जो लोग नोटबंदी के बाद नकद में कार की खरीदारी की है उन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। ;

Update: 2017-02-01 17:39 GMT

नोएडा। आयकर विभाग अब जो लोग नोटबंदी के बाद नकद में कार की खरीदारी की है उन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बैंकों के खातों के बाद अब आयकर विभाग की नजर कार ट्रेडिंग बाजार पर पड़ी है। आयकर विभाग की टीम ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ऐसे कार शो रूम व कार बेचने वालों से उन लोगों की जानकारी मांगी है। जिन्होंने नोटबंदी के बाद नकद में पांच लाख रुपय या उससे ज्यादा की कार खरीदी है। इन सभी को नोटिस जारी कर नकद लेन-देन का हिसाब मांगा जाएगा।

गौरतलब है कि शहर में ऑडी से लेकर जगरुवार तक के शो रूम में लाखों रुपए की कार मिलती है। ऐसे में नोटबंदी के बाद कई लोगों ने अपना काला पैसा कार की खरीददारी में झोंक कर उसे सफेद किया। सूत्रों की माने तो आयक विभाग को इसकी जानकारी मिली है।

ऐसे में विभाग ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अधिकांश शो रूम मालिकों से नोटबंदी के बाद कार खरीदने वालों का पूर्ण ब्यौरा मांगा है। इसमें उन लोगों की पूरी डिटेल मांगी गई है जिन्होंने कार खरीदने में पांच लाख रुपए से अधिक नकदी का प्रयोग किया। इस कार्रवाई के बाद कार ट्रेडिंग बाजार में हड़कंप का महौल है। वहीं, एक्सिस बैंक के खातों के सीज करने के बाद जांच की जा रही है। उधर, बैंक के लॉकर पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर गड़ी हुई है।

Tags:    

Similar News