इराक के सुरक्षा नाके पर कार बम विस्फोट, आठ लोगों की मौत
इराक के अनबार प्रांत के क्वाइम जिले में एक सुरक्षा नाके पर मंगलवार रात एक कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हाे गए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-29 13:16 GMT
फालूजा। इराक के अनबार प्रांत के क्वाइम जिले में एक सुरक्षा नाके पर मंगलवार रात एक कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हाे गए। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सुरक्षा नाके की जिम्मेदारी सेना और सरकार समर्थक स्थानीय मिलिशिया को दी गई थी और जब वहां से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी तो अचानक आई एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम आठ लोगाें की मौत हो गई। इनमें पांच मिलिशिया कर्मी और तीन नागरिक है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं और इनमें कुछ की हालत गंभीर होने के कारण मृतकाें की संख्या में इजाफा हो सकता है।