जूनागढ़ में मकान में घुसे तेंदुए को किया पिंजरे में कैद

गुजरात में जूनागढ़ तालुका क्षेत्र के एक मकान में घुसे तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।;

Update: 2019-05-29 16:42 GMT

जूनागढ़ । गुजरात में जूनागढ़ तालुका क्षेत्र के एक मकान में घुसे तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया है।

वन विभाग के कर्मी ने आज बताया कि गिरनार पर्वत के जंगल से एक तेंदुआ आज प्रभातपुर गांव में बावनजी भीखुभाई के मकान की पहली मंजिल पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की बचाव टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को बेहोश करके पिंजरे में बंद कर दिया और अपने साथ ले गयी।

Full View

Tags:    

Similar News