कैप्टन अमरिंदर को विधायक दल का नेता चुना गया
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को आज सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
चंडीगढ़़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को आज सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। कांग्रेस मुख्यालय पर आज यहां विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कैप्टन सिंह को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक मेें सभी विधायकोें के अलावा केन्द्रीय नेता अशोक गहलोेत, पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी, पार्टी के सह प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे।
विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी केन्द्रीय नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी और उसके बाद वे राज्यपाल भवन चले गये जहां उन्होंने कैप्टन सिंह को नेता चुने जाने की जानकारी राज्यपाल वी.पी. बदनोर को दी । वे श्री बदनोर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं ताकि सरकार के गठन का कार्य समय पर हो सके। नयी सरकार के 16 मार्च को शपथ लेने की संभावना है ।