कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने की आत्महत्या

बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के ज्वास गांव में कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति ने आज गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2019-09-06 10:23 GMT

लखीसराय । बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया थाना क्षेत्र के ज्वास गांव में कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति ने आज गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने धीराडाड़ ज्वास रेलवे हॉल्ट के निकट पेड़ से लटके एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा।

सूत्रों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है, “मैं कैंसर एवं जीभ रोग से पीड़ित हूं। इसके कारण आत्महत्या कर रहा हूं। इस मामले में किसी को भी परेशान न किया जाये।” हालांकि सुसाइड नोट में नाम और पता नहीं लिखा हुआ है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रत्येक बिंदु से जांच कर रही है। मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से पता चल पाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News