वादे पूरे न करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द हो :भाकियू

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने चुनाव आयोग से चुनावी घोषणापत्र में किये वादे पूरे न करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की;

Update: 2019-04-15 18:05 GMT

मोगा । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने चुनाव आयोग से चुनावी घोषणापत्र में किये वादे पूरे न करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की है ।

भाकियू के प्रधान अजमेर सिंह लखोवाल की अगुवाई में आज यहां बैठक हुई जिसमें पार्टियों की मान्यता रद्द करने संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया l बैठक में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुये । सभी किसान नेताओं ने मतदाता विशेषकर किसानों का शोषण करने के लिये राजनीतिक दलों की निंदा की ।  लखोवाल ने कहा कि राजनीतिक दल किसानों को मूर्ख बनाकर वोट ले लेते हैं और चुनाव के बाद वे किसानों से किये वादे भूले जाते हैं । जो राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणापत्र में किये वादे पूरे नहीं करते ,उनकी मान्यता रद्द होनी चाहिये । 

लखोवाल ने कहा कि हर सरकार किसानों की भावनाओं से खेलती है । कांग्रेस सरकार ने भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया तथा बाद में भाजपा ने भी किसानों के साथ वही किया । किसानों को झूठ बोलकर वोट तो लिये लेकिन अब तक रिपोर्ट लागू नहीं करा सके । 

उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आकर इस बार पंजाब में सोच समझ कर वोट डालें । मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में किसानों को मिलने का समय नहीं दिया । उन्हें किसानों से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिये । 

Full View

Tags:    

Similar News