केनरा बैंक आरसेटी ने योग दिवस व प्रमाण-पत्र का किया वितरण
केनरा बैंक आरसेटी लुहारली और केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। केनरा बैंक आरसेटी लुहारली और केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रमुख, अतुल राजन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक, तारीक नसीम खान एवं कार्यालय अधीक्षक, आयकर विभाग, नोएडा के राम भरोसे ने सहभागिता की।
अपने संबोधन में तारीक नसीम खान ने कहा कि व्यक्ति आधा जीवन अर्थ कमाने में एवं बाकी जीवन उस अर्थ से स्वास्थ अर्जन में लगा देता है। हमें अर्थ के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
योग व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम आरसेटी लुहारली निदेशक विनय सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमे 25 विमेंस टेलर प्रशिक्षण से, 20 फास्ट फूड प्रशिक्षण से, 25 ईडीपी प्रशिक्षण से और 10 कर्मचारियों सहित कुल 80 लोग 70 ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, प्राणायाम जैसे भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास कराया जाएगा। उपर्युक्त कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
आरसेटी लुहारली द्वारा स्वरोजगार हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अजीत सिंह, अंकिता नागर, अनुज शर्मा, विवेक कुमार, मीनू, पिंकी, ममता, सबना आदि उपस्थित रहे।