कनाडा को मिली फाइजर की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कनाडा को सौंप दी गयी है;

Update: 2020-12-14 16:14 GMT

ओटावा। दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कनाडा को सौंप दी गयी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया, “ फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कनाडा पहुंच चुकी है।”

इससे पहले गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन की 30 हजार खुराकों की पहली खेप कुछ दिनों के भीतर ही पहुंच जायेगी। करीब एक सप्ताह पहले ही कनाडा की स्वास्थ्य एवं दवा नियामक एजेंसी ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान की है।

जस्टिन ट्रूडो के मुताबिक संघीय सरकार ही वैक्सीन का खर्च वहन कर रही है। दिसंबर के अंत तक कनाडा को फाइजर की कोरोना वैक्सीन की करीब ढाई लाख खुराक मिलने की उम्मीद है। कनाडा में करीब सवा लाख लोगों को इस वर्ष के अंत तक कोरोना की वैक्सीन लगने की उम्मीद है।

कनाडा के जन स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कनाडा में जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू होगा और 30 सितंबर 2021 तक देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News